scriptFed up with the taunts of a moneylender, a man swallowed poison | पत्नी के सामने सूदखोर की तानेबाजी,पति ने बीच सड़क गटक ​लिया जहर | Patrika News

पत्नी के सामने सूदखोर की तानेबाजी,पति ने बीच सड़क गटक ​लिया जहर

locationदेहरादूनPublished: Oct 29, 2023 01:42:35 pm

Submitted by:

Naveen Bhatt

कर्ज लौटाने को लेकर लगातार तकादे और सूदेखोर द्वारा पत्नी के सामने ही जलील करने से क्षुब्ध एक युवक ने जहर गटक लिया।

sth.jpg
एसटीएच हल्द्वानी
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के देवलचौड़ स्थित प्रेमपुर लोश्ज्ञानी निवासी 35 साल के राकेश बंसल ने एक महिला को कुछ साल पूर्व एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपये भारी भरकम ब्याज पर उधार दिलाए थे। महिला उस सूदखोर का कर्ज नहीं चुका पा रही थी। वहीं, दूसरी ओर ऋणदाता राकेश से लगातार तकादा कर रहा था। इससे तंग राकेश ने जहर गटक लिया। उसे गंभीर हालत में एसटीएच के वेंटीलेटर पर रखा गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.