पत्नी के सामने सूदखोर की तानेबाजी,पति ने बीच सड़क गटक लिया जहर
देहरादूनPublished: Oct 29, 2023 01:42:35 pm
कर्ज लौटाने को लेकर लगातार तकादे और सूदेखोर द्वारा पत्नी के सामने ही जलील करने से क्षुब्ध एक युवक ने जहर गटक लिया।


एसटीएच हल्द्वानी
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के देवलचौड़ स्थित प्रेमपुर लोश्ज्ञानी निवासी 35 साल के राकेश बंसल ने एक महिला को कुछ साल पूर्व एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपये भारी भरकम ब्याज पर उधार दिलाए थे। महिला उस सूदखोर का कर्ज नहीं चुका पा रही थी। वहीं, दूसरी ओर ऋणदाता राकेश से लगातार तकादा कर रहा था। इससे तंग राकेश ने जहर गटक लिया। उसे गंभीर हालत में एसटीएच के वेंटीलेटर पर रखा गया है।