scriptFight over bike parking in Haridwar, case against 23 people | बाइक पार्किंग को लेकर बखेड़ा, पथराव और मारपीट में कई घायल, 23 लोगों पर मुकदमा | Patrika News

बाइक पार्किंग को लेकर बखेड़ा, पथराव और मारपीट में कई घायल, 23 लोगों पर मुकदमा

locationदेहरादूनPublished: Nov 10, 2023 08:47:17 am

Submitted by:

Naveen Bhatt

मोहल्ले में बाइक पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि वहां पथराव और मारपीट शुरू हो गई। इस संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

haridwar.jpg
​हरिद्वार
हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र के टिबड़ी बस्ती संजयनगर निवासी सूरज ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि पांच नवंबर को वह कहीं से लौटकर घर पहुंचा था। उसी दौरान उसने घर के बाहर बाइक पार्क की। बाइक पार्क करने का पड़ोसी विरोध करने लगे थे। इस पर भोला, सुमित, विनय, विशाल, हरी प्रसाद, महेंद्र, रोहित, राजू, रुसी, सोनम, दीपा, किरन, देवदत्त आदि ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। साथ ही पथराव भी किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.