देहरादून

फिर मूसलाधार बारिश से उत्तराखंड में दहशत,राहत दलों को अलर्ट रहने का आदेश

एसडीआरएफ सहित बचाव और राहत कार्यों से जुड़े कर्मचारियों को भी अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं…

देहरादूनSep 22, 2018 / 06:25 pm

Prateek

(देहरादून): उत्तराखंड में शनिवार की भोर से ही लगातार बारिश शुरू है, जिससे लोगों के मन में दहशत का माहौल कायम है। इसके एक दिन पहले मसूरी और उत्तरकाशी सहित 4 जनपदों में बर्फबारी भी हुई है। तमाम भविष्यवाणियों के विपरीत शनिवार को एकाएक हुई बारिश के बाद मौसम से जुड़े वैज्ञानिक भी अब दावा करने लगे हैं कि उत्तराखंड में आगामी 26 सितंबर तक काफी जोरदार बारिश होगी। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र और प्रदेश के गृह विभाग ने शनिवार को देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चंपावत सहित उत्तराखंड के 7 जनपदों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।

 

घट रही तीर्थयात्रियों की संख्या

इधर सिंचाई विभाग ने भी कहा है कि अलकनंदा, मंदाकिनी, भागीरथी, गंगा, सरयू और गोमती नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। साथ कई नदियों के तटबंध टूटने की चेतावनी भी जारी की जा चुकी है। भारी बारिश की वजह से एक बार फिर गंगोत्री में 1947 और यमुनोत्री में कुल 1617 तीर्थयात्री ही दर्शन कर सके हैं। हालांकि यह आंकड़ा पिछले एक सप्ताह से मौसम ठीक होने की वजह से ही एकाएक बढ़ा है, लेकिन अब बरसात की वजह से तीर्थयात्रियों की संख्या घटकर रोजाना पहले की तरह 75 से 100 हो जाने की उम्मीद है। उत्तराखंड में करीब 900 बंद पड़े मोटर मार्गों को खोलने में भी अब समय लगने की उम्मीद है।


बचाव दल को अलर्ट रहने के निर्देश

आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र ने शनिवार को एक बार फिर चेतावनी दी है कि तीर्थयात्री या पर्यटक बिना जिलाधिकारी या फिर जनपदों में तैनात पर्यटन अधिकारी के अनुमति के धामों या फिर पर्यटन क्षेत्रों की आेर नहीं जाएं। आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के अधिशासी निदेशक डा.पीयूष रौतेला के मुताबिक जनपदों में तैनात आपदा प्रबंधन की टीम को सजग कर दिया गया है। जनपदों के साथ आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन की संचार व्यवस्था को एक बार फिर से दुरुस्त कर दिया गया है। एसडीआरएफ सहित बचाव और राहत कार्यों से जुड़े कर्मचारियों को भी अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आपदा प्रबंधन, पर्यटन ,सिंचाई और पीडब्ल्यूडी जैसे विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

Home / Dehradun / फिर मूसलाधार बारिश से उत्तराखंड में दहशत,राहत दलों को अलर्ट रहने का आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.