तीन माह बाद कॉर्बेट पार्क के दो जोन सैलानियों के लिए खुले, पहले दिन ही दिख गया टाइगर
देहरादूनPublished: Oct 15, 2023 06:41:25 pm
आखिरकार तीन माह बाद प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। पहले दिन ही जिप्सी सवार आईएएस अधिकारी को टाइगर दिखाई दिया।


उत्तराखंड के कॉर्बेट पार्क के दो जोन रविवार से सैलानियों के लिए खोले गए
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी व गर्जिया पर्यटन जोन रविवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इसका विधिवत शुभारम्भ कॉर्बेट के निदेशक डॉ धीरज पांडे व विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने जिप्सियों को हरि झंडी दिखाकर किया। पहले दिन बिजरानी जोन में पर्यटकों की बुकिंग फुल रही। गर्जिया व बिजरानी जोन में 30-30 जिप्सियों से कई पर्यटकों ने प्रवेश किया।