scriptJim Corbett Park opened for tourists after three months | तीन माह बाद कॉर्बेट पार्क के दो जोन सैलानियों के लिए खुले, पहले दिन ही दिख गया टाइगर | Patrika News

तीन माह बाद कॉर्बेट पार्क के दो जोन सैलानियों के लिए खुले, पहले दिन ही दिख गया टाइगर

locationदेहरादूनPublished: Oct 15, 2023 06:41:25 pm

Submitted by:

Naveen Bhatt

आखिरकार तीन माह बाद प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। पहले दिन ही जिप्सी सवार आईएएस अधिकारी को टाइगर दिखाई दिया।

corbett_park.jpg
उत्तराखंड के कॉर्बेट पार्क के दो जोन रविवार से सैलानियों के लिए खोले गए
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी व गर्जिया पर्यटन जोन रविवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इसका विधिवत शुभारम्भ कॉर्बेट के निदेशक डॉ धीरज पांडे व विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने जिप्सियों को हरि झंडी दिखाकर किया। पहले दिन बिजरानी जोन में पर्यटकों की बुकिंग फुल रही। गर्जिया व बिजरानी जोन में 30-30 जिप्सियों से कई पर्यटकों ने प्रवेश किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.