scriptLieutenant colonel murdered bar dancer girl in love affair case | पति, पत्नी और बार डांसर... 3 साल के Love अफेयर का खौफनाक अंत, हक मांगते ही कातिल बन गया सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल | Patrika News

पति, पत्नी और बार डांसर... 3 साल के Love अफेयर का खौफनाक अंत, हक मांगते ही कातिल बन गया सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल

locationदेहरादूनPublished: Sep 13, 2023 03:58:56 pm

Submitted by:

Anand Shukla

Dehradun Bar Dancer Murder: देहरादून में सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ने एक बार डांसर युवती की निर्ममता से हत्या कर दी। युवती से आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल के प्रेम संबंध थे।

Lieutenant colonel murdered bar dancer girl in love affair case
देहरादून में लेफ्टिनेंट कर्नल की ने हथौड़े से बार डांसर प्रेमिका की हत्या कर दी।
Dehradun Bar Dancer Murder: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ने युवती की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवती देहरादून में बार डांसर थी। पिछले 3 साल से लेफ्टिनेंट कर्नल का बार डांसर से प्रेम संबंध था। पहले से शादीशुदा कर्नल से जब महिला शादी का दबाव बनाने लगी तो उसकी हत्या कर दी गई। मगर कर्नल ज्यादा दिन तक अपने अपराध को छिपा नहीं सका और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.