देहरादून

प्रथम चरण में संपन्न हुआ उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए चुनाव, करीब 58 फीसदी रहा वोटिंग परसेंट

मतदान का प्रतिशत वर्ष 2014 के मुकाबले कम हुआ है…

देहरादूनApr 11, 2019 / 08:09 pm

Prateek

voting file photo

(देहरादून): उत्तराखंड की कुल पांच संसदीय सीटों के लिए आज चुनाव संपन्न हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक प्रदेश में कुल 57.85 फीसद मतदान हुआ है। यह आंकड़ा शुक्रवार शाम तक कुछ और बढ़ने की उम्मीद है। सौजन्या ने कहा कि दरअसल उत्तराखंड एक पर्वतीय राज्य है और दूर दराज वाले जनपदों से शुक्रवार की शाम तक ईवीएम मशीनें आएंगी। उस लिहाज से पूरे प्रदेश में मतदान 58 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है। उन्होंने माना कि मतदान का प्रतिशत वर्ष 2014 के मुकाबले कम हुआ है। जबकि निर्वाचन विभाग ने अच्छी तैयारी की थी।

 

सीट वाइज वोटिंग परसेंट

2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे प्रदेश में 62.15 फीसद मतदान हुआ था। प्रदेश के पांचों संसदीय क्षेत्रों में टिहरी गढ़वाल में 54.38, पौड़ी गढ़वाल में 49.89 फीसद, अल्मोड़ा में 48.78 फीसद, नैनीताल -ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में 66.39 फीसद और हरिद्वार में 66.24 फीसद मतदान हुआ। 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य की पांचों सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। अबकि बार भाजपा के सामने सभी सीटों पर जीत दोहराना सबसे बड़ी चुनौती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.