scriptउत्तरखंड के तीन लोगों के साथ हुई लाखों की लूट,कार बेचने का विज्ञापन देकर आरोपियों ने यूं फंसाया जाल में,आप भी रहे सर्तक… | Looted three people of Uttarakhand in mewat | Patrika News

उत्तरखंड के तीन लोगों के साथ हुई लाखों की लूट,कार बेचने का विज्ञापन देकर आरोपियों ने यूं फंसाया जाल में,आप भी रहे सर्तक…

locationदेहरादूनPublished: Jul 31, 2018 04:06:36 pm

Submitted by:

Prateek

यह मामला बेहद संगीन है। इस तरह से लूट करने वाले मेवात के यह बदमाश पिछले कुछ वर्षों से कई प्रदेशों के लोगों से लूटपाट कर चुके हैं…

file photo

file photo

(उद्यमसिंह नगर/उत्तरांखड): उत्तरांखड के तीन लोगों के साथ लाखों की लूट का मामला सामने आया है। शातिर लूटेरों ने ईकॉमर्स साइट पर कार बेचने का विज्ञापन देकर इनको शिकार बनाया। उत्तराखंड के निवासियों के साथ लूट की यह वारदात मेवात क्षेत्र में हुई। मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन उत्तराखंड़ नंबर की कार केविज्ञापन के जरिए उत्तराखंड़ के तीन लोगों से बदमाशों ने दो लाख 90 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ि़त की शिकायत पर पुलिस ने एक बदमाश को नामजद कर तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

साइट पर देखा विज्ञापन, तय हुआ सौदा

यह मामला बेहद संगीन है। इस तरह से लूट करने वाले मेवात के यह बदमाश पिछले कुछ वर्षों से कई प्रदेशों के लोगों से लूटपाट कर चुके हैं। उत्तराखंड़ के उद्यमसिंह नगर जिले के काशीपुरा निवासी मोहम्मद अलीजान ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि ओएलएक्स पर उत्तराखंड़ नंबर की कार को बेचने का विज्ञापन उन्होंने देखा। जिस पर एक मोबाइल नंबर भी दिया हुआ था। इस मोबाईल नंबर पर उन्होंने सहूद नाम से वाहन का सौदा सवा चार लाख रुपए में तय हो गया।

कार लेने पैसे लेकर पहुंचे तो…

वह 17 जून को वह अपने साथियों मोहम्मद नाजिम व मोहम्मद नईम को साथ फिरोजपुर झिरका आ गया। फिरोजपुर झिरका थानांर्तगत गांव बसईमेव में दो युवक मिले। सहूद से बात होने का हवाला देकर ये दोनों युवक उनको गांव से दूर पहाड़ ले गए जहां पर पहले से ही इनके साथी बदमाश मौजूद थे। यहां पर सभी बदमाशों ने उनकी पिटाई करने के साथ-साथ उनसे दो लाख 90 हजार रुपये छीन लिए फरार हो गए। मोहम्मद अलीजान की शिकायत पर पुलिस ने सहूद को नामजद कर चार-पांच अन्य बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो