scriptmeri maati mera desh : Martyrs will be honored in every village | ‘मेरी माटी मेरा देश’ : हर गांव में होगा वीर शहीदों का सम्मान, मिट्टी का दीया लेकर पंचप्रण की लेंगे शपथ | Patrika News

‘मेरी माटी मेरा देश’ : हर गांव में होगा वीर शहीदों का सम्मान, मिट्टी का दीया लेकर पंचप्रण की लेंगे शपथ

locationदेहरादूनPublished: Aug 08, 2023 06:28:40 pm

Submitted by:

MAGAN DARMOLA

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस दौरान, जिले के सभी ग्राम पंचायतों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर या जल स्रोत के किनारे, पंचायत कार्यालय या अन्य प्रमुख स्थानों पर स्मारक पट्टिका निर्माण, ग्राम स्तर पर मिट्टी का दीया लेकर पंचप्रण शपथ, वसुधा वन्दन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

‘मेरी माटी मेरा देश’  : हर गांव में होगा वीर शहीदों का सम्मान, मिट्टी का दीया लेकर पंचप्रण की लेंगे शपथ
‘मेरी माटी मेरा देश’ : हर गांव में होगा वीर शहीदों का सम्मान, मिट्टी का दीया लेकर पंचप्रण की लेंगे शपथ

चमोली. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड के प्रत्येक जिले के हर गांव में नौ से 15 अगस्त तक वीर शहीदों का सम्मान होगा। इसके साथ, ग्राम पंचायत और विकासखंड से कर्तव्य पथ, नई दिल्ली तक माटी यात्रा निकाली जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.