बड़ी खबर: उत्तराखंड में चट्टान दरकने से नौ लोग जिंदा दफन, एक शव बरामद, सेना भी रेस्क्यू में जुटी
देहरादूनPublished: Oct 08, 2023 09:52:10 pm
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार को बड़ी घटना घटी है। यहां पर पहाड़ी दरकने से वाहन सवार नौ लोगों के जिंदा दफन होने की आशंका जताई जा रही है, जिनमें से एक शव बरामद कर लिया गया है। सेना और एनडीआरएफ भी रेस्क्यू में जुटी हुई है।


उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में दरकी पहाड़ी में दबे लोगों को जिंदा बाहर निकालने की कोशिश दिन भर जारी रही
रविवार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के लिए मनहूस खबर लेकर आया। जानकारी के मुताबिक एक बोलेरो कैंफर में चालक सहित नौ लोग सवार होकर करीब 40 किमी आगे आ गए थे। पिथौरागढ़ के धारचूला-गुंजी सड़क पर थक्ती झरने के समीप पहाड़ी से गिरे विशालकाय चट्टान की चपेट में आने से बोलेरो कैंपर दब गया। हादसे में चालक सहित करीब नौ लोग पहाड़ी के मलबे में जिंदा दफन हो गए। सूचना मिलते ही सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन ने सड़क के दोनों ओर से रेस्क्यू शुरू कर दिया था। देर शाम रेस्क्यू टीम ने मलबे में दफन एक शव बरामद कर लिया था। रात के अंधेरे में मलबे के बीच जिंदगियां तलाशना मुश्किल हो गया था। एसडीएम दिवेश शासनीे ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने बतााया कि सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके पर है। बताया कि रेस्क्यू लगातार जारी है।