scriptPatients will get heli ambulance from Rishikesh AIIMS | मरीजों को लेने एम्स से आएगी हेली एंबुलेंस, इसी माह से शुरू होगी सेवा | Patrika News

मरीजों को लेने एम्स से आएगी हेली एंबुलेंस, इसी माह से शुरू होगी सेवा

locationदेहरादूनPublished: Nov 02, 2023 04:57:06 pm

Submitted by:

Naveen Bhatt

उत्तराखंड में इसी माह से एम्स ऋषिकेश से हेली एंबुलेंस सेवा शुरू हो रही है। इससे खासतौर पर पहाड़ के सड़क विहीन दुर्गम इलाकों के गंभीर मरीजों और घायलों को बड़ी राहत मिलेगी।

aiims.jpg
ऋषिकेश एम्स
इसे लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, राज्य सरकार और एम्स प्रशासन के बीच ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करने पर गहन मंथन किया गया। नवंबर के अंत तक हेली एंबुलेंस सेवा के शुरू करने की रणनीति तय की गई। सेवा शुरू करने से पहले व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ये सेवा पूरे राज्य में संचालित होगी। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो मीनू सिंह ने बताया कि 15 नवंबर तक हेली एंबुलेंस असेंबल होकर एम्स को मिल जाएगी। कुछ दिन के प्रशिक्षण के बाद इसी माह के अंत से पहले हेली एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.