मरीजों को लेने एम्स से आएगी हेली एंबुलेंस, इसी माह से शुरू होगी सेवा
देहरादूनPublished: Nov 02, 2023 04:57:06 pm
उत्तराखंड में इसी माह से एम्स ऋषिकेश से हेली एंबुलेंस सेवा शुरू हो रही है। इससे खासतौर पर पहाड़ के सड़क विहीन दुर्गम इलाकों के गंभीर मरीजों और घायलों को बड़ी राहत मिलेगी।


ऋषिकेश एम्स
इसे लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, राज्य सरकार और एम्स प्रशासन के बीच ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करने पर गहन मंथन किया गया। नवंबर के अंत तक हेली एंबुलेंस सेवा के शुरू करने की रणनीति तय की गई। सेवा शुरू करने से पहले व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ये सेवा पूरे राज्य में संचालित होगी। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो मीनू सिंह ने बताया कि 15 नवंबर तक हेली एंबुलेंस असेंबल होकर एम्स को मिल जाएगी। कुछ दिन के प्रशिक्षण के बाद इसी माह के अंत से पहले हेली एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी जाएगी।