उत्तराखंड में 400 शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों की तैयारी, इन्हें मिलेगा लाभ
देहरादूनPublished: Nov 21, 2023 01:53:10 pm
उत्तराखंड शिक्षा महकमे में एक साथ चार सौ शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों की तैयारी शुरू हो चुकी है। बाकायदा इसका प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया गया है।


शिक्षा महानिदेशालय उत्तराखंड
तबादलों के लिए सहायक अध्यापक एलटी के दोनों मंडलों से उन शिक्षकों के नाम लिए जाएंगे, जिन्होंने कम से कम तीन साल की एक ही मंडल में सेवा पूरी कर ली है। शिक्षा महानिदेशालय ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। राजकीय शिक्षक संघ भी लंबे समय से शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों की मांग पर मुखर था। शिक्षकों की मांग को देखते हुए शिक्षा महानिदेशालय ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।