scriptPreparation for inter-divisional transfers of 400 teachers in Uttarakh | उत्तराखंड में 400 शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों की तैयारी, इन्हें मिलेगा लाभ | Patrika News

उत्तराखंड में 400 शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों की तैयारी, इन्हें मिलेगा लाभ

locationदेहरादूनPublished: Nov 21, 2023 01:53:10 pm

Submitted by:

Naveen Bhatt

उत्तराखंड शिक्षा महकमे में एक साथ चार सौ शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों की तैयारी शुरू हो चुकी है। बाकायदा इसका प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया गया है।

education_department.jpg
शिक्षा महानिदेशालय उत्तराखंड
तबादलों के लिए सहायक अध्यापक एलटी के दोनों मंडलों से उन शिक्षकों के नाम लिए जाएंगे, जिन्होंने कम से कम तीन साल की एक ही मंडल में सेवा पूरी कर ली है। शिक्षा महानिदेशालय ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। राजकीय शिक्षक संघ भी लंबे समय से शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों की मांग पर मुखर था। शिक्षकों की मांग को देखते हुए शिक्षा महानिदेशालय ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.