scriptSpecial team formed to investigate terrorist connections to USN | यूएस नगर से आतंकी कनेक्शन की जांच के लिए विशेष टीम गठित, दिल्ली में धरे गए थे आतंकी | Patrika News

यूएस नगर से आतंकी कनेक्शन की जांच के लिए विशेष टीम गठित, दिल्ली में धरे गए थे आतंकी

locationदेहरादूनPublished: Oct 15, 2023 08:50:10 am

Submitted by:

Naveen Bhatt

दिल्ली से दबोचे गए आईएसआईएस टेरर मॉड्यूल के आतंकियों के उत्तराखंड के यूएस नगर से कनेक्शन की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित कर दी गई है।

ssp_ofice_usn.jpg
एसएसपी कार्यालय यूएस नगर उत्तराखंड
तीन अक्तूबर को दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस टेरर मॉड्यूल के आतंकी शहनवाज आलम और रिजवान को दबोचा था। पूछताछ में पता चला था कि आतंकी नवंबर 2021 में यूएस नगर जिले के सिरौलीकला में किराए पर कमरा लेकर तीन दिन ठहरे थे। इसी के चलते दिल्ली पुलिस उन आतंकियों को कुछ दिन पूर्व यूएस नगर लेकर आई थी। आतंकियों के यूएस नगर में कमरा किराए पर लेकर रहने का मामला सामने आने से स्थानीय पुलिस और खुफिया महकमे में खलबली का माहौल है। इसी को देखते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी से मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.