यूएस नगर से आतंकी कनेक्शन की जांच के लिए विशेष टीम गठित, दिल्ली में धरे गए थे आतंकी
देहरादूनPublished: Oct 15, 2023 08:50:10 am
दिल्ली से दबोचे गए आईएसआईएस टेरर मॉड्यूल के आतंकियों के उत्तराखंड के यूएस नगर से कनेक्शन की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित कर दी गई है।


एसएसपी कार्यालय यूएस नगर उत्तराखंड
तीन अक्तूबर को दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस टेरर मॉड्यूल के आतंकी शहनवाज आलम और रिजवान को दबोचा था। पूछताछ में पता चला था कि आतंकी नवंबर 2021 में यूएस नगर जिले के सिरौलीकला में किराए पर कमरा लेकर तीन दिन ठहरे थे। इसी के चलते दिल्ली पुलिस उन आतंकियों को कुछ दिन पूर्व यूएस नगर लेकर आई थी। आतंकियों के यूएस नगर में कमरा किराए पर लेकर रहने का मामला सामने आने से स्थानीय पुलिस और खुफिया महकमे में खलबली का माहौल है। इसी को देखते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी से मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया है।