भीतर चल रहीं कक्षाएं, बाहर चाट-पकौड़ी, जलेबी, बिरयानी की खुशबू और मेले का शोर
देहरादूनPublished: Nov 02, 2023 07:22:47 pm
अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के अटल उत्कृष्ट जीआईसी में चल रहे कुमाऊं महोत्सव से बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। नियम विरुद्ध तरीके से स्कूल टाइम में भी मेले के संचालन से अभिभावकों में आक्रोश है।


कुमाऊं महोत्सव में सजी दुकानों में विद्यार्थी स्कूल टाइम में भी घूमते नजर आ रहे हैं
इस ब्रिटिशकालीन ऐतिहासिक जीआईसी में नगर सहित आसपास के क्षेत्र के बच्चे शिक्षा लेने पहुंचते हैं। अधिकतर बच्चे गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल परिसर में 26 अक्तूबर से कुमाऊं महोत्सव का आयोजन कर बच्चों की पढ़ाई चौपट की जा रही है। सुबह से ही मेले में दुकानें सज रही हैं। शोर शराबे के कारण स्कूल में पढ़ाई लगातार बाधित हो रही है। हालांकि आयोजन समिति का कहना है कि ये महोत्सव स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के लिए आयोजित किया गया है। उनके मुताबिक महोत्सव में नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है।