scriptStudies disrupted in GIC Almora due to festival | भीतर चल रहीं कक्षाएं, बाहर चाट-पकौड़ी, जलेबी, बिरयानी की खुशबू और मेले का शोर | Patrika News

भीतर चल रहीं कक्षाएं, बाहर चाट-पकौड़ी, जलेबी, बिरयानी की खुशबू और मेले का शोर

locationदेहरादूनPublished: Nov 02, 2023 07:22:47 pm

Submitted by:

Naveen Bhatt

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के अटल उत्कृष्ट जीआईसी में चल रहे कुमाऊं महोत्सव से बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। नियम विरुद्ध तरीके से स्कूल टाइम में भी मेले के संचालन से अभिभावकों में आक्रोश है।

students_at_the_fair.jpg
कुमाऊं महोत्सव में सजी दुकानों में विद्यार्थी स्कूल टाइम में भी घूमते नजर आ रहे हैं
इस ब्रिटिशकालीन ऐतिहासिक जीआईसी में नगर सहित आसपास के क्षेत्र के बच्चे शिक्षा लेने पहुंचते हैं। अधिकतर बच्चे गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल परिसर में 26 अक्तूबर से कुमाऊं महोत्सव का आयोजन कर बच्चों की पढ़ाई चौपट की जा रही है। सुबह से ही मेले में दुकानें सज रही हैं। शोर शराबे के कारण स्कूल में पढ़ाई लगातार बाधित हो रही है। हालांकि आयोजन समिति का कहना है कि ये महोत्सव स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के लिए आयोजित किया गया है। उनके मुताबिक महोत्सव में नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.