scriptउत्तराखंड भाजपा का संगठन अब मुख्यमंत्री के इशारे पर चलेगा | the CM of uttarakhand will lead bjp organaization in state | Patrika News

उत्तराखंड भाजपा का संगठन अब मुख्यमंत्री के इशारे पर चलेगा

locationदेहरादूनPublished: Aug 10, 2018 05:37:45 pm

Submitted by:

Prateek

पार्टी के ही वरिष्ठ नेताआें का मानना है कि प्रधानमंत्री से मिलकर उत्तराखंड आने के बाद मुख्यमंत्री का कद भी संगठन के दिग्गज नेताआें की नजर में काफी ऊंचा हो गया है…

uttarakhand cm

uttarakhand cm

(पत्रिका ब्यूरो,देहरादून): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पीठ थपथपाने के बाद उत्तराखंड भाजपा के दिग्गज नेताआें के हौसले अब पस्त होते दिखाई पड़ रहे हैं। दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री से मिलने के लिए भाजपा नेताआें एवं पार्टी पदाधिकारियों का जमघट देखा गया। चंद रोज पहले तक मुख्यमंत्री के खिलाफ अनर्गल प्रचार करने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता अब खामोश हैं और अब मान कर चल रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री को बदलने के पक्ष में नहीं हैं।

 

 

पार्टी के ही वरिष्ठ नेताआें का मानना है कि प्रधानमंत्री से मिलकर उत्तराखंड आने के बाद मुख्यमंत्री का कद भी संगठन के दिग्गज नेताआें की नजर में काफी ऊंचा हो गया है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अब आहिस्ता आहिस्ता संगठन में भी अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करेंगे ताकि पार्टी की आेर से किसी भी मुद्दों पर उनका विरोध नहीं हो। दिल्ली से लौटने के बाद भाजपा के दिग्गज नेताआें ने भी यह मान लिया है कि अब संगठन मुख्यमंत्री के इशारे पर ही चलेगा। यदि पार्टी का कोई वरिष्ठ नेता बेवजह किसी भी तरह की बयानबाजी करेगा तो संगठन से उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

 

सूत्रों के मुताबिक न केवल संगठन के वरिष्ठ नेता ठंडे पड़ गए हैं बल्कि भाजपा के वे विधायक जो मुख्यमंत्री का विरोध कर रहे थे अब वे भी चुप्पी साध चुके हैं। पार्टी के ही नेता अब यह मान रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पर जिस तरह से अपना स्नेह बरसाया है उससे उत्तराखंड भाजपा नेताआें में यह संदेश तो चला गया है कि जबरन मुख्यमंत्री से पंगा लेना किसी भी भाजपाई के लिए भविष्य में काफी महंगा साबित हो सकता है।

 

उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि ‘मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पार्टी में कहीं भी विरोध नहीं है। संगठन शुरू से ही मुख्यमंत्री का सहयोग करता रहा है और भविष्य में भी करेगा। संगठन केवल दायित्व आवंटन की मांग सरकार से कर रहा है। इसके अलावा संगठन की कोई भी मांग नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो