कल चार धाम के कपाट होंगे बंद, जागेश्वर धाम में ये रहेगी पूजा व्यवस्था
देहरादूनPublished: Oct 27, 2023 09:19:32 pm
उत्तराखंड में शनिवार को चारधाम के कपाट रहेंगे। वहीं, कुमाऊं के जागेश्वर धाम में कपाट बंद करने को लेकर पुजारियों ने ये व्यवस्था की है। जानिये कल चार धाम और जागेश्वर धाम के कपाट कितने बजे बंद होंगे।


श्री बदरीनाथ और जागेश्वर मंदिर
29 अक्तूबर की मध्यरात्रि 1:04 बजे से चंद्रग्रहण लगने वाला है। ग्रहण से नौ घंटे पहले सूतककाल शुरू हो जाता है। सूतककाल लगते ही चार धाम के कपाट बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसी को देखते हुए मंदिर समिति ने शनिवार को चंद्रग्रहण के चलते बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में मंदिर के कपाट शाम चार बजे बंद करने का निर्णय लिया है।