scriptTimings of flights across the country changed in Dehradun | देश भर की 25 फ्लाइटों का समय बदला, ​इसलिए लिया फैसला, जानें नया शेड्यूल | Patrika News

देश भर की 25 फ्लाइटों का समय बदला, ​इसलिए लिया फैसला, जानें नया शेड्यूल

locationदेहरादूनPublished: Nov 02, 2023 03:08:51 pm

Submitted by:

Naveen Bhatt

देहरादून एयरपोर्ट में सर्दी के सीजन को देखते हुए उड़ानों के समय में बदलाव कर दिया गया है। आइये आपको बताते हैं कि प्रमुख उड़ानों का अब नया शेड्यूल क्या रहेगा।

dehradun_airport.jpg
देहरादून एयरपोर्ट
देहरादून एयरपोर्ट पर सर्दियों के सीजन को देखते हुए सभी उड़ानों की समय सारिणी में अगले साल 30 मार्च तक के लिए बदलाव किया है। अब नई समय सारिणी के आधार पर ही फ्लाइटों की आवाजाही होगी। खासबात ये है कि विंटर सीजन में कुछ उड़ानें नई जुड़ी हैं तो कुछ में कटौती भी की गई है। सर्दियों के सीजन को देखते हुए 25 फ्लाइटों का नया शेड्यूल जारी किया गया है। इनमें इंडिगो की सर्वाधिक 19 उड़ानें शामिल हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.