देश भर की 25 फ्लाइटों का समय बदला, इसलिए लिया फैसला, जानें नया शेड्यूल
देहरादूनPublished: Nov 02, 2023 03:08:51 pm
देहरादून एयरपोर्ट में सर्दी के सीजन को देखते हुए उड़ानों के समय में बदलाव कर दिया गया है। आइये आपको बताते हैं कि प्रमुख उड़ानों का अब नया शेड्यूल क्या रहेगा।


देहरादून एयरपोर्ट
देहरादून एयरपोर्ट पर सर्दियों के सीजन को देखते हुए सभी उड़ानों की समय सारिणी में अगले साल 30 मार्च तक के लिए बदलाव किया है। अब नई समय सारिणी के आधार पर ही फ्लाइटों की आवाजाही होगी। खासबात ये है कि विंटर सीजन में कुछ उड़ानें नई जुड़ी हैं तो कुछ में कटौती भी की गई है। सर्दियों के सीजन को देखते हुए 25 फ्लाइटों का नया शेड्यूल जारी किया गया है। इनमें इंडिगो की सर्वाधिक 19 उड़ानें शामिल हैं।