उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद बर्फबारी ने मचाई तबाही, 10 ट्रेकर्स समेत 13 लोगों की मौत
देहरादूनPublished: Oct 21, 2021 06:02:05 pm
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में पहले भारी बारिश ने कहर बरपाया और फिर बर्फबारी भी तबाही लेकर आई है। राज्य में बर्फबारी के चलते 10 ट्रेकर्स समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और वायु सेना कर्मियों ने बचाव अभियान चलाए हैं।


Uttarakhand: 13 people including 10 trekkers dies due to snowfall
देहरादून। पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी के कारण उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर 10 ट्रेकर्स सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि मृतकों में उत्तरकाशी जिले में भारत-चीन सीमा पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के लिए काम करने वाले तीन कुली भी शामिल हैं। पांच लोगों को बचा लिया गया है जबकि छह लापता हैं।