scriptUttarkashi tunnel accident case reached Nainital High Court | बड़ी खबर : अब हाईकोर्ट पहुंची सिलक्यारा सुरंग की गूंज, ये आदेश हुए जारी | Patrika News

बड़ी खबर : अब हाईकोर्ट पहुंची सिलक्यारा सुरंग की गूंज, ये आदेश हुए जारी

locationदेहरादूनPublished: Nov 20, 2023 07:30:43 pm

Submitted by:

Naveen Bhatt

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल टूटने से भीतर फंसे 41 श्रमिकों को नौ दिन बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका है। अब ये मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।

rescue_in_tunnel_2.jpg
उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल टूटने से भीतर 41 ​श्रमिक फंसे हुए हैं
हाईकोर्ट ने टनल के भीतर फंसे 41 श्रमिकों को शीघ्र बाहर निकालने को लेकर दायर पीआईएल पर सुनवाई की। देहरादून के कृष्णा विहार की समाधान एनजीओ ने हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल कर कहा है कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में बीते 12 नवंबर से 41 मजदूर फंसे हुए हुए हैं। अब तक उन मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से 48 घंटे के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले में अगली सुनवाई 22 नवंबर को तय की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.