scriptउत्तराखंड: 84 शहरी निकायों के लिए 18 नवंबर को पड़ेंगे वोट | voting for uttarakhand body election start on 18 november | Patrika News

उत्तराखंड: 84 शहरी निकायों के लिए 18 नवंबर को पड़ेंगे वोट

locationदेहरादूनPublished: Nov 17, 2018 06:35:46 pm

Submitted by:

Prateek

मतपेटियों को रखने के लिए 5२ स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं…

(देहरादून): उत्तराखंड के 84 शहरी निकायों के लिए 18 नवम्बर को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा जिसमें करीब 23,53,923 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना 20 नवम्बर को होगी।


निकाय चुनाव को लेकर होने वाले मतदान के लिए रविवार को सभी पालिंग पार्टियां रवाना हो गई है। 18 नवम्बर को सुबह आठ बजे से सायं पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए प्रदेश में 1258 मतदान केन्द्र बनाए गए है जिसमें कुल 2665 मतदान स्थल है। साथ ही मतपेटियों को रखने के लिए 5२ स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं।


राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रोखर भट्ट ने बताया कि प्रदेश में कुल 23,53,923 मतदाता हैं जिसमें 11,33,368 महिला और 12,20,555 पुरुष मतदाता हैं। मेयर, अध्यक्ष के 84 पदों के साथ ही सभी निकायों के कुल 164 वार्डों के लिए 4,978 प्रत्याशी मैदान में हैं। 20 नवम्बर को सभी निकायों में एक साथ मतगणना होगी।

 

मतदाता आॅनलाइन देख सकते है अपना नाम

चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो इसके लिए चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सूची को आॅनलाइन कर दिया है। चुनाव आयोग की साइट पर जाकर मतदाता अपना नाम देख सकते है साथ ही पोलिंग बूथ की जानकारी भी ले सकते है। जानकारी के अभाव में कोई मतादात वोटिंग से वंचित ना रहे इसलिए यह व्यवस्था की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो