scriptYoung man climbed arch bridge on demand of marriage | शादी की मांग पर पुल पर चढ़ गया वीरू, बुलानी पड़ी पुलिस-एसडीआरएफ, चार घंटे बाद दबोचा | Patrika News

शादी की मांग पर पुल पर चढ़ गया वीरू, बुलानी पड़ी पुलिस-एसडीआरएफ, चार घंटे बाद दबोचा

locationदेहरादूनPublished: Oct 29, 2023 05:18:18 pm

Submitted by:

Naveen Bhatt

शोले फिल्म के वीरू की तरह ही उत्तराखंड का एक युवक शादी की मांग पर एक आर्च पुल पर चढ़कर जान देने पर आमादा हो गया। चार घंटे कड़ी मश्क्कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

symbolic_photo.jpg
प्रतीकात्मक फोटो
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी के चिन्यालीसौढ ब्लॉक निवासी 20 साल का शैलेश एक नाबालिग से प्रेम करता था। वह उस नाबालिग से शादी करने की जिद पर अड़ा हुआ था। लेकिन परिजन कानून का हवाला देते हुए शादी से इनकार कर रहे थे। इसी के चलते वह एक आर्च पुल पर चढ़कर शादी की मांग पूरी नहीं होने पर जान देने की धमकी देने लगा। वह लोगों से तत्काल प्रेमिका को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गया था। इस दौरान करीब चार घंटे तक मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.