शादी की मांग पर पुल पर चढ़ गया वीरू, बुलानी पड़ी पुलिस-एसडीआरएफ, चार घंटे बाद दबोचा
देहरादूनPublished: Oct 29, 2023 05:18:18 pm
शोले फिल्म के वीरू की तरह ही उत्तराखंड का एक युवक शादी की मांग पर एक आर्च पुल पर चढ़कर जान देने पर आमादा हो गया। चार घंटे कड़ी मश्क्कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।


प्रतीकात्मक फोटो
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी के चिन्यालीसौढ ब्लॉक निवासी 20 साल का शैलेश एक नाबालिग से प्रेम करता था। वह उस नाबालिग से शादी करने की जिद पर अड़ा हुआ था। लेकिन परिजन कानून का हवाला देते हुए शादी से इनकार कर रहे थे। इसी के चलते वह एक आर्च पुल पर चढ़कर शादी की मांग पूरी नहीं होने पर जान देने की धमकी देने लगा। वह लोगों से तत्काल प्रेमिका को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गया था। इस दौरान करीब चार घंटे तक मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।