scriptसावन की पहली सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ की नगरी में उमड़ा कांवरियों का जनसैलाब | baba baidnath dham savan mela 2018 news,first monday crowd in tample | Patrika News

सावन की पहली सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ की नगरी में उमड़ा कांवरियों का जनसैलाब

locationदेवघरPublished: Jul 30, 2018 02:02:01 pm

Submitted by:

Prateek

रांची स्थित पहाड़ी मंदिर, दुमका के बाबा वासुकिनाथ धाम, खूंटी के अम्रेश्वरधाम, कोडरमा के ध्वजाधारी पहाड़ी समेत अन्य शिव मंदिरों में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं…

 बाबा बैद्यनाथधाम

बाबा बैद्यनाथधाम

(पत्रिका ब्यूरो,रांची): सावन की पहली सोमवारी पर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में कांवरियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। राजधानी रांची स्थित पहाड़ी मंदिर, दुमका के बाबा वासुकिनाथ धाम, खूंटी के अम्रेश्वरधाम, कोडरमा के ध्वजाधारी पहाड़ी समेत अन्य शिव मंदिरों में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं।

रात एक बजे से जुटने लगे भक्त

राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक के लिए रात एक बजे से ही भक्तों की कतार लगनी शुरु हो गई थी और आज सुबह मंदिर का कपाट खुलने के बाद लोग कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे हैं। भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन ने हर सोमवारी को मुख्य मंदिर परिसर में अरघा व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया है।

सुल्तानगंज से पहुंचे 1 लाख श्रद्धालु


सावन की पहली सोमवारी के मौके पर देवनगरी देवघर में कांवरियों का जनसैलाब उमड़ चुका है। हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा बाबाधाम गूंज रहा है। बाबा भोले के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु भी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बिहार के सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनि गंगा से जल भरकर एक लाख से ज्यादा कांवरिए बाबा बैद्यनाथधाम पर जलार्पण के लिए निकल पड़े हैं। सुबह से ही शहर के भीतर रुट लाइनिंग के लिए जिला प्रशासन की तरफ से तमाम जगहों पर बनाए गए पंडालों में कांवड़ियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। बाबा मंदिर में भी सुलभ दर्शन के लिए बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन के आलाधिकारी समेत जिले के पुलिस अधीक्षक खुद रुट लाइनिंग का मुआयना कर रहे हैं।

 

लगी 14 किलोमीटर लंबी कतार

सुबह दस बजे तक बाबा मंदिर में जलाभिषेक के लिए शहर के भीतर करीब 14 किलोमीटर लंबी कतार लगी है। मंदिर प्रंगण भी कंवरियों से खचाखच भरा नजर आ रहा है। जिला प्रशासन की ओर से बाबा मंदिर के आसपास के इलाके में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एटीस, बीडीएस, एनडीआरएफ, रैफ के अलावा भारी तादाद में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। हीलियम बैलून कैमरे से नजर रखी जा रही है। मान्यता है कि श्रावण की सोमवारी को पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग के जलाभिषेक से सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो