देवघरPublished: Sep 24, 2020 06:47:41 pm
Prateek Saini
इतनी हाए तोबा मचने के बाद भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं (Deoghar Police Seized Brown Sugar Worth Is 3 Lakh) (Jharkhand News) (Deoghar News) (Drug)...
देवघर: ड्रग्स लेने के मामले में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों के नाम सामने आने के बाद पूरे देश में यह मुद्दा सुर्खियां बटोर रहा है। हो सकता है भविष्य में बड़े ड्रग माफिया तक भी नारकोटिक्स विभाग पहुंच जाए। इतनी हाए तोबा मचने के बाद भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ड्रग तस्करी का बड़ा मामला झारखंड के देवघर से सामने आया है।