scriptई-वैलेट्स से देते थे ठगी को अंजाम, 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार | Jharkhand News: Five Cyber Thugs Arrested In Deoghar | Patrika News

ई-वैलेट्स से देते थे ठगी को अंजाम, 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार

locationदेवघरPublished: Jan 07, 2020 09:54:05 pm

Submitted by:

Prateek

Jharkhand News: इन साइबर अपराधियों के पास से 28 मोबाइल फोन, 15 बैंक पासबुक, 6एटीम और 25 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है…

ई-वैलेट्स से देते थे ठगी को अंजाम, 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार

ई-वैलेट्स से देते थे ठगी को अंजाम, 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार

(देवघर): देवघर पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। गुप्त सूचना के आधार पर पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से दर्जनों मोबाइल, एटीएम और बैंक पासबुक बरामद की गई।


देवघर पुलिस उपाक्षीक्षक साइबर अपराध के नेतृत्व में बुढ़ई थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार साइबर अपराधी ई-वैलेट्स के माध्यम से साईबर ठगी करने का कार्य करते थे। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान लोचन मंडल, अषोक मंडी, राहुल कुमार मंडल और पिंटू मंडल तथा अविनाष कुमार के रूप में की गई है। सभी आरोपी बुढ़ई थाना क्षेत्र के ही रहने वाले है और अषोक टुंडी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज है।


इन साइबर अपराधियों के पास से 28 मोबाइल फोन, 15 बैंक पासबुक, 6एटीम और 25 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है। छापेमारी दल में डीएसपी साइबर अपराध नेहा बाला, पु.अवर निरीक्षकषैलेष पांडेय, प्रेम प्रदीप कुमार और कुलदीप यादव शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो