देवघरPublished: Oct 02, 2020 10:01:33 pm
Prateek Saini
कोई भी सरकार इस तरह के अपराधों के रोके जाने के दावे कर ले पर हालात उसके उल्ट ही नजर आते है (Uncle Raped 8 Year Old Niece In Khunti Jharkhand) (Jharkhand News) (Khunti News) (Deoghar News)...
खूंटी,देवघर: उत्तरप्रदेश के #Hathras हाथरस (Hathras Gang Rape Case) में हुए कथित गैंगरेप को लेकर देशभर में उबाल है। लेकिन जमीनी हकीकत देखी जाए तो यह मामला महिला अपराध की एक बानगी मात्र है। कोई भी सरकार इस तरह के अपराधों के रोके जाने के दावे कर ले पर हालात उसके उल्ट ही नजर आते है। सच्चाई यह है कि छोटी बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है। झारखंड के खूंटी से ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां आठ वर्षीय बच्ची का रेप कर दिया गया।