scriptसांसद की पत्नी, विधायक समेत करीब चार दर्जन असलहा लाइसेंस निरस्त, यह है वजह | BJP MP wife, MLA includind 41 Arms license cancelled, know the reason | Patrika News

सांसद की पत्नी, विधायक समेत करीब चार दर्जन असलहा लाइसेंस निरस्त, यह है वजह

locationदेवरियाPublished: Apr 26, 2019 01:24:53 am

कार्रवाई

One held with 315 bore native rifle and live cartridge

One held with 315 bore native rifle and live cartridge

शस्त्र लाइसेंस बनवाकर शस्त्र नहीं लेने और बार बार नवीनीकरण कराने वाले 41 शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है। शस्त्र नहीं खरीदने वालों में बांसगांव से भाजपा सांसद कमलेश पासवान की पत्नी रीतू पासवान, उनके भाई/बांसगांव विधायक डाॅ.विमलेश पासवान शामिल हैं।
शस्त्र लाइसेंस बनवाकर असलहा नहीं खरीदने वालों पर कार्रवाई के लिए बीते जनवरी में डीएम गोरखपुर ने एक कमेटी बनाई थी। कमेटी लगातार ऐसे शस्त्रधारियों को चिंहित कर लिस्ट बना रही थी। गोरखपुर जिले में करीब 41 ऐसे नाम सामने आए जो शस्त्र लाइसेंस तो रसूख का इस्तेमाल कर बनवा लिए थे, रसूख के ही बल पर बिना शस्त्र खरीदे ही लाइसेंस का नवीनीकरण करवा रहे थे।
डीएम ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के आदेश दे दिए हैं।
इन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त

सांसद कमलेश पासवान की पत्नी रीतू पासवान, विधायक डाॅ.विमलेश पासवान, अमरजीत, सीताराम गुप्ता, तौशीक अहमद, हरिश्चंद्र गुप्ता, हाजी अली, विज्ञान विशारद सिरोठिया, अभनव चंद, विपिन कुमार सिंह, जययप्रकाश, अकील अहमद, सतीश कुमार सिंह, शकील अहमद, राघवेंद्र प्रताप, अब्दुल कद्दुस, हसन मुज्त्वा, अनिल सिंह गौतम, अरूण कुमार, राजन शर्मा, वेद प्रकाश सिंह, चंद्र गुप्त लोहिया, एस चैधरी, शक्ति सुमन मिश्र, नवीन कुमार टेकड़ीवाल, स्वामीनाथ यादव, वशीर अहमद, धीरज, राजकुमार गुप्ता, राकेश शाही, अरूण श्रीवास्तव, सुनील चैधरी, पंकज कुमार, अजय पासी, सिद्धार्थ पासवान, रामजन्म यादव, जय प्रकाश, अमित तिवारी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो