script

आपरेशन टेबल पर फिल्मी अंदाज में भागा यह बदमाश, दरोगा सहित चार पुलिसवाले हिरासत में

locationदेवरियाPublished: Aug 21, 2018 02:32:30 pm

 
देवरिया में पुलिसवालों पर फाॅयरिंग कर भागने के दौरान लगी थी गोली

brave girl escaped from kidnappers and helped Police to catch accused

brave girl escaped from kidnappers and helped Police to catch accused

देवरिया में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार और इलाज के दौरान फरार हुए बदमाश पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। बीआरडी मेडिकल काॅलेज में आॅपरेशन की तैयारी चल रही थी, जैसे ही पुलिसवालों ने हथकड़ी खोली बदमाश फरार हो गया। उधर, एसएसपी के आदेश पर संबंधित दरोगा और तीन सिपाहियों पर केस दर्ज करने के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि डाॅक्टर्स के मुताबिक शाका पांडेय के शरीर में गोली अभी भी है। अगर समय रहते उसे न निकाला गया तो वह खतरा कर सकता है।
देवरिया के भाटपाररानी क्षेत्र में बीते 17 अगस्त को पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान बरहज के मिर्जापुर का रहने वाला शाका पांडेय बाइक से जा रहा था। सिपाही अखिलेश यादव ने उसे रोकने की कोशिश की तो कहासुनी हुई और गुस्से में शाका ने सिपाही पर फायर झोंक दिया। सिपाही को गोली मारने के बाद वह भागने लगा। पुलिसवालों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उन पर भी फायरिंग करने लगा। पुलिस की गोली आरोपी शाका पांडेय को लगी। वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गंभीर रूप से घायल शाका पांडेय को पुलिस अभिरक्षा में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल काॅलेज में लाया गया। वहां डाॅक्टर आपरेशन की तैयारी कर रहे थे। रविवार की देर रात में आपरेशन के पहले आरोपी शाका पांडेय फरार हो गया।
मेडिकल काॅलेज से अपराधी के भागने पर पुलिस महकमा परेशान हो उठा। ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू हो गई लेकिन हासिल कुछ न हो सका। इस घटना से परेशान गोरखपुर एसएसपी शलभ माथुर ने फरार बदमाश शाका पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित कर दिया।
उधर, देवरिया पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी। भाटपाररानी के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार की तहरीर पर शाका पांडेय को गोरखपुर लाने की जिम्मेदारी संभाल रहे दरोगा व तीन सिपाहियों के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया गया। लापरवाही बरतने वाले दरोगा तसरीक अहमद और तीन सिपाहियों त्रिवेंद्र चैधरी, मनीष रौनियार और रवि सिंह को गुलरिहा पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो