देवरिया कांड के 11 दिन; हर कदम पर खाकी... हर 4 किमी पर बैरियर, यह तो कर्फ्यू है?
देवरियाPublished: Oct 12, 2023 08:41:35 pm
Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया में सामूहिक हत्याकांड के 11 दिन बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। गांव के चार किलोमीटर की दूरी में स्थित गांवों में दहशत का महौल है। पूरे इलाके में हर चार किलोमीटर पर पुलिस का बैरियर लगा है। ऐसा लगता है कि गांव में धारा- 144 नहीं, कर्फ्यू लगा है।
Deoria Murder Case: देवरिया में 2 अक्टूबर की सुबह 35 मिनट में दो परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया, जिसने भी इस जघन्य हत्याकांड के बारे में सुना गमगीन हो उठा। इस वारादात हुए आज 10 दिन हो गए। आइए जानते हैं इन 10 दिनों में क्या क्या हुआ।