देवरिया कांड: 17 साल पहले भी वर्चस्व की लड़ाई में दहला था रुद्रपुर, एक बार फिर यादें हुईं ताजा
देवरियाPublished: Oct 03, 2023 08:20:00 am
देवरिया के रुद्रपुर का एक गांव फतेहपुर जहां 17 साल पहले वर्चस्व की लड़ाई में खूनी संघर्ष हुआ था। आइये जानते हैं क्या था मामला-
सोमवार को लेहड़ा टोले में हुआ गोलीकांड रोगंटे खड़े कर देने वाला था। बदले की भावना ऐसी कि एक पक्ष के एक शख्स की हत्या के बाद आक्रोश में मृतक के परिवार के लोगों ने आरोपी परिवार के पांच लोगों की एक के बाद एक हत्याएं कर डाली।