scriptDeoria Murder Case:Satya Prakash Dubey son Anmol condition improving in BRD Medical College Gorakhpur | आंख खुलते ही मम्मी-पापा को याद कर रोने लगता है अनमोल, कार्टून दिखाकर संभाल रहा स्टाफ | Patrika News

आंख खुलते ही मम्मी-पापा को याद कर रोने लगता है अनमोल, कार्टून दिखाकर संभाल रहा स्टाफ

locationदेवरियाPublished: Oct 08, 2023 04:11:26 pm

Submitted by:

Vishnu Bajpai

Deoria Murder Case: देवरिया के गांव फतेहपुर में हुए भीषण नरसंहार में बचे इकलौते बच्चे की हालत में सुधार है। अब मेडिकल कॉलेज में आंख खुलते ही मासूम अपने मम्मी-पापा को याद कर रोने लगता है। आइये आपको ठीक हो रहे की मनोदशा बताते हैं...

Deoria Murder Case:Satya Prakash Dubey son Anmol condition improving in BRD Medical College Gorakhpur
Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर में 2 अक्टूबर को भीषण नरसंहार हुआ था। इसमें एक पक्ष से एक और दूसरे पक्ष से परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में बचे इकलौते चश्मदीद 8 साल के मासूम अनमोल पुत्र सत्यप्रकाश दुबे को गंभीर हालत में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच डॉक्टरों की टीम बच्चे का इलाज कर रही है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की सेहत में अब सुधार हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.