सत्यप्रकाश के सीने व गांधी की बांह में लगी थी गोली, प्रेमचंद के सिर और छाती पर किया था प्रहार
देवरियाPublished: Oct 12, 2023 04:08:58 pm
Deoria murder case: फतेहपुर नर संहार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेरहमी से हत्या की पुष्टि हुई है। हत्यारों ने लाठी-डंडे आदि से पिटाई करने के साथ ही गोली मारी थी। सत्यप्रकाश के सीने में तो उनके बेटे गांधी को कान के पास गोली लगी थी, जबकि उनकी बेटी सलोनी के पैर में गोली लगी थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सत्यप्रकाश दूबे की मौत सीने पर गोली लगने से हुई थी, उनके सिर पर दो स्थानों पर जख्म के निशान मिले थे। जिससे लग रहा है कि गोली मारने के बाद हमलवरों ने उन्हें लाठी-डंडे से पीटा होगा। उनकी पत्नी किरन को हमलवरों ने लाठी-डंडे और लोहे की राड से प्रहार किया गया था। उनके सिर पर चेहरे पर लगभग एक दर्जन जख्म मिले थे। उनकी मौत हेड इंजरी के चलते हुई थी।