देवरिया में कोतवाल और दीवान सस्पेंड, शिक्षक और उनकी पत्नी पर ही लगा दिए थे गुंडा एक्ट
देवरियाPublished: Sep 19, 2023 05:07:33 pm
अपर पुलिस महानिदेशक ने तीन के अंदर एएसपी को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जांच में कोतवाल, दीवान समेत चार पुलिस कर्मी दोषी पाए गए। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि एडीजी के निर्देश पर एएसपी ने मामले की जांच की थी। दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।


देवरिया में कोतवाल और दीवान सस्पेंड, शिक्षक और उनकी पत्नी पर ही लगा दिए थे गुंडा एक्ट
Deoria news : जिले में पुलिसकर्मियों की मनमानी की शिकायत गोरखपुर जोन आफिस तक आ रही है। ताजा मामले में ADG जोन गोरखपुर अखिल कुमार के निर्देश पर हुई जांच में कोतवाल और दीवान दोषी पाए गए हैं। ADG के निर्देश पर SP देवरिया ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।ADG की इस कारवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।