scriptdeoria news, ADG suapend kotwal and deewan | देवरिया में कोतवाल और दीवान सस्पेंड, शिक्षक और उनकी पत्नी पर ही लगा दिए थे गुंडा एक्ट | Patrika News

देवरिया में कोतवाल और दीवान सस्पेंड, शिक्षक और उनकी पत्नी पर ही लगा दिए थे गुंडा एक्ट

locationदेवरियाPublished: Sep 19, 2023 05:07:33 pm

Submitted by:

anoop shukla

अपर पुलिस महानिदेशक ने तीन के अंदर एएसपी को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जांच में कोतवाल, दीवान समेत चार पुलिस कर्मी दोषी पाए गए। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि एडीजी के निर्देश पर एएसपी ने मामले की जांच की थी। दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

देवरिया में कोतवाल और दीवान सस्पेंड, शिक्षक और उनकी पत्नी पर ही लगा दिए थे गुंडा एक्ट
देवरिया में कोतवाल और दीवान सस्पेंड, शिक्षक और उनकी पत्नी पर ही लगा दिए थे गुंडा एक्ट
Deoria news : जिले में पुलिसकर्मियों की मनमानी की शिकायत गोरखपुर जोन आफिस तक आ रही है। ताजा मामले में ADG जोन गोरखपुर अखिल कुमार के निर्देश पर हुई जांच में कोतवाल और दीवान दोषी पाए गए हैं। ADG के निर्देश पर SP देवरिया ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।ADG की इस कारवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.