scriptdeoria news, animal smuggler hit constable | बैरियर तोड़ भाग रहे स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने सिपाही को रौंदा | Patrika News

बैरियर तोड़ भाग रहे स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने सिपाही को रौंदा

locationदेवरियाPublished: Sep 20, 2023 02:59:55 pm

Submitted by:

anoop shukla

गाजीपुर जिले के जमनिया थाना क्षेत्र के हरिवल्लभ पुर गांव निवासी महानंद यादव (28वर्ष) पुत्र देव नारायण यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। इन दिनों उनकी तैनाती भटनी थाने पर थी। मंगलवार की रात उनकी ड्यूटी घांटी बाजार पुलिस चौकी के केरवनिया पुल पर लगे बैरियर पर थी।वह होम गार्ड शशिभूषण के साथ बैरियर पर ड्यूटी कर रहे थे।

deoria news
तस्करों की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आकर सिपाही की मौत
Deoria news : जिले में आज एक दर्दनाक घटना हो गई, शराब तस्करों को पकड़ने के लिए जब एक सिपाही ने उनकी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो है। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। मामला भटनी थानाक्षेत्र का है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.