देवरियाPublished: Sep 20, 2023 02:59:55 pm
anoop shukla
गाजीपुर जिले के जमनिया थाना क्षेत्र के हरिवल्लभ पुर गांव निवासी महानंद यादव (28वर्ष) पुत्र देव नारायण यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। इन दिनों उनकी तैनाती भटनी थाने पर थी। मंगलवार की रात उनकी ड्यूटी घांटी बाजार पुलिस चौकी के केरवनिया पुल पर लगे बैरियर पर थी।वह होम गार्ड शशिभूषण के साथ बैरियर पर ड्यूटी कर रहे थे।