scriptdeoria news, BJP leader arrest in alcohal smuggling | देवरिया में थाने से ही बिहार पुलिस ने BJP नेता को उठाया, सामने आया चौंकाने वाला सच | Patrika News

देवरिया में थाने से ही बिहार पुलिस ने BJP नेता को उठाया, सामने आया चौंकाने वाला सच

locationदेवरियाPublished: Sep 20, 2023 03:40:31 pm

Submitted by:

anoop shukla

बिहार बार्डर से सटे बनकटा थाना क्षेत्र के अहिरौली बघेल निवासी प्रमोद सिंह बघेल और रामपुर बुजुर्ग चेकपोस्ट के नजदीक रहने वाले प्रभाकर मिश्रा में कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। मंगलवार को इस मामले में भाजपा नेता प्रमोद सिंह स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बनकटा थाना में पहुंचकर एफआईआर लिखाने के लिए प्रार्थना पत्र तैयार कर रहे थे।

deoria news
देवरिया में थाने से ही बिहार पुलिस ने BJP नेता को उठाया, सामने आया ये सच
Deoria news : जिले में सत्तारूढ़ दल BJP की उस समय फजीहत हो गई जब भाजपा संगठन से जुड़े एक नेता को बिहार पुलिस शराब तस्करी के मामले में उठा ले गई। खबर जब संगठन में पहुंची तो पदाधिकारियों की हालत देखने लायक थी। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के दौरान साथ में मौजूद स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां विरोध किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.