Dial 112 police van : देवरिया में देर रात किसान को डायल 112 की गाड़ी ने मारी ठोकर, हुई मौत
देवरियाPublished: Sep 22, 2023 09:11:44 am
रामपुर कारखाना पुलिस अस्पताल पहुंची और हमीद से घटना की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप राय ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। पुलिस गाड़ी ने ठोकर मारा है या अन्य वाहन, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।


Dial 112 police van : देवरिया में देर रात किसान को डायल 112 की गाड़ी ने मारी ठोकर, हुई मौत
Deoria news : गुरुवार की देर रात जिले के रामपुर कारखाना के गौरा के समीप धान की फसल की सिंचाई कर लौट रहे किसान को पुलिस वाहन ने ठोकर मार दिया। ग्रामीणों ने घायल को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।