देवरिया नरसंहार : मुफलिसी में जी रहा था दूबे परिवार, हत्यारों ने यह जिंदगी भी छीन ली...मां,बाप,भाई,बहन पल भर में हो गये खत्म
देवरियाPublished: Oct 12, 2023 03:49:22 pm
सत्य प्रकाश दूबे समेत 5 परिजनों की नरसंहार के बाद परिवार में दो बेटे ,एक विवाहित बेटी ही बचे हैं। इस नरसंहार में घायल बचे मासूम अनमोल का इलाज BRD मेडिकल कालेज में चल रहा है


देवरिया नरसंहार : मुफलिसी में जी रहा था दूबे परिवार, हत्यारों ने यह जिंदगी भी छीन ली...मां,बाप,भाई,बहन पल भर में हो गये खत्म
Deoria : जिले की रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में 2 अक्टूबर को हुए सत्य प्रकाश दूबे समेत 5 परिजनों की नरसंहार के बाद परिवार में दो बेटे ,एक विवाहित बेटी ही बचे हैं। इस नरसंहार में घायल बचे मासूम अनमोल का इलाज BRD मेडिकल कालेज में चल रहा है , वह भी धीरे धीरे स्वस्थ हो रहा है, अनमोल को अभी यह नही मालूम है की अब उसे मां,बाप, भाई बहनों का प्यार कभी नहीं मिलेगा, वह इन सब से अनजान होकर घर जाने की जिद कर रहा है।