देवरिया नरसंहार : सत्य प्रकाश दुबे के परिजनों को दी गई श्रद्धांजलि , बोले शलभ ... अत्याचार के विरुद्ध है यह लड़ाई
देवरियाPublished: Oct 08, 2023 09:20:44 pm
विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी पर वार करते हुए कहा की तुम्हारी अराजकता को प्रदेश देखा है और यही कारण रहा की जनता ने तुम्हे लगातार दूसरी बार सत्ता से बेदखल किया।आगे भी अगले 10 साल तक तुम्हारी सरकार आने वाली नहीं है।


देवरिया नरसंहार : सत्य प्रकाश दुबे के परिजनों को श्रद्धांजलि दी गई, बोले शलभ ... अत्याचार के विरुद्ध है यह लड़ाई
देवरिया नरसंहार : सत्य प्रकाश दुबे के परिजनों को श्रद्धांजलि दी गई, बोले शलभ ... अत्याचार के विरुद्ध है यह लड़ाई Deoria: रविवार को शहर के अक्षय वाटिका मैरिज हॉल में रूद्रपुर नरसंहार में मारे गए सत्य प्रकाश दुबे के परिजनों को श्रद्धांजलि दी गई। इस सभा में स्वतः स्फूर्त लोग पहुंचे थे। सभी ने सत्य प्रकाश दुबे समेत उनकी पत्नी और बच्चों को श्रद्धांजलि दिया ।