scriptdeoria news, narrow scape of girl | दरिंदो के चंगुल से बाल बाल बचा युवती, शाम के समय जा रही थी मौका देख दरिंदो ने दबोचा | Patrika News

दरिंदो के चंगुल से बाल बाल बचा युवती, शाम के समय जा रही थी मौका देख दरिंदो ने दबोचा

locationदेवरियाPublished: Nov 10, 2023 11:59:35 am

Submitted by:

anoop shukla

जिले के बरहज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शाम को एक युवती अपने घर जा रही थी। तभी सुनसान स्थान पर अकेला पाकर गांव के आशु यादव और पंकज यादव ने उसे पकड़ लिया। युवती का आरोप है कि अंधेरे का लाभ उठाकर दोनों खेत की तरफ खींचकर ले जाने लगे।

जिले के बरहज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शाम को एक युवती अपने घर जा रही थी। तभी सुनसान स्थान पर अकेला पाकर गांव के आशु यादव और पंकज यादव ने उसे पकड़ लिया। युवती का आरोप है कि अंधेरे का लाभ उठाकर दोनों खेत की तरफ खींचकर ले जाने लगे।
दरिंदो के चंगुल से बाल बाल बचा युवती, शाम के समय जा रही थी मौका देख दरिंदो ने दबोचा
देवरिया। जिले के एक थाना क्षेत्र में शाम के समय अपने घर जा रही युवती से गांव के ही दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बच निकली और परिजनों को आप बीती बताई। बदहवास युवती से आपबीती सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। पीड़िता के पिता ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.