20 हजार में नवजात को बेच दिया दलाल ने , शिकायत पर दरोगा ने की लीपापोती
देवरियाPublished: Nov 12, 2023 10:15:25 am
जिले के लार नगर पंचायत के बौली वार्ड की रहने वाली एक महिला ने 25 दिन पूर्व सलेमपुर नगर पंचायत के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया। जन्म के बाद महिला को झांसे में लेकर बिचौलिए ने 20 हजार रुपये में बच्चे को बिकवा दिया।


20 हजार में नवजात को बेच दिया दलाल ने , शिकायत पर दरोगा ने की लीपापोती
देवरिया। जिले में बच्चा चोरी जैसे गंभीर मामले में पुलिस द्वारा करी गई लापरवाही क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। सलेमपुर नगर पंचायत स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बिचौलिए ने 20 हजार रुपये में एक बच्चे को बिकवा दिया। बीस दिन बाद जब लार पुलिस तक मामला पहुंचा तो पुलिस ने पंचायत कराकर मां को तो उसका बच्चा दिला दिया, लेकिन
बिचौलिए एवम अन्य पर कारवाई करने के बजाय छोड़ दिया।