scriptdeoria news, police didnt take action in child selling | 20 हजार में नवजात को बेच दिया दलाल ने , शिकायत पर दरोगा ने की लीपापोती | Patrika News

20 हजार में नवजात को बेच दिया दलाल ने , शिकायत पर दरोगा ने की लीपापोती

locationदेवरियाPublished: Nov 12, 2023 10:15:25 am

Submitted by:

anoop shukla

जिले के लार नगर पंचायत के बौली वार्ड की रहने वाली एक महिला ने 25 दिन पूर्व सलेमपुर नगर पंचायत के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया। जन्म के बाद महिला को झांसे में लेकर बिचौलिए ने 20 हजार रुपये में बच्चे को बिकवा दिया।

जिले के लार नगर पंचायत के बौली वार्ड की रहने वाली एक महिला ने 25 दिन पूर्व सलेमपुर नगर पंचायत के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया। जन्म के बाद महिला को झांसे में लेकर बिचौलिए ने 20 हजार रुपये में बच्चे को बिकवा दिया।
20 हजार में नवजात को बेच दिया दलाल ने , शिकायत पर दरोगा ने की लीपापोती
देवरिया। जिले में बच्चा चोरी जैसे गंभीर मामले में पुलिस द्वारा करी गई लापरवाही क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। सलेमपुर नगर पंचायत स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बिचौलिए ने 20 हजार रुपये में एक बच्चे को बिकवा दिया। बीस दिन बाद जब लार पुलिस तक मामला पहुंचा तो पुलिस ने पंचायत कराकर मां को तो उसका बच्चा दिला दिया, लेकिन
बिचौलिए एवम अन्य पर कारवाई करने के बजाय छोड़ दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.