scriptdeoria news, two arrest who beat the sadhu | Deoria news : बच्चा चोरी के अफवाह में साधुओं की पिटाई का वीडियो वायरल | Patrika News

Deoria news : बच्चा चोरी के अफवाह में साधुओं की पिटाई का वीडियो वायरल

locationदेवरियाPublished: Sep 17, 2023 05:29:58 pm

Submitted by:

anoop shukla

बनकटा मिश्र गांव में 15 सितंबर को दो साधु गांव के एक बच्चे से किसी ब्राह्मण के घर का पता पूछ रहे थे। इसी दौरान गांव में अफवाह फैल गई कि दोनों साधु बच्चा चोर हैं। बच्चा चुराकर उनकी किडनी बेच देते हैं।यह अफवाह फैलते ही गांव के अजय और बुलबुल दो युवकों ने साधुओं को पकड़ा और उनकी जमकर धुनाई कर दी।

deoria news
Deoria news : बच्चा चोरी के अफवाह में साधुओं को पिटाई का वीडियो वायरल
Deoria news : जिले में बच्चा चोरी करने के आरोप में दो साधुओं को ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। इसी बीच इस घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद साधुओं की पिटाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो भाटपार रानी थाना क्षेत्र के बनकटा मिश्र गांव का है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.