scriptFamous Singer will help Martyr Family of deoria, know the reason | पुलवामा आतंकी हमले में शहीद विजय मौर्या के परिवार की मदद करेंगे यह मशहूर गायक, जानिए क्या है रिश्ता | Patrika News

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद विजय मौर्या के परिवार की मदद करेंगे यह मशहूर गायक, जानिए क्या है रिश्ता

locationदेवरियाPublished: Feb 16, 2019 02:17:45 pm


जिला प्रशासन भी मदद को आगे आया

shahid vijay ki patni
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में वीर जवानों की शहादत से पूरे देश की आंखें नम है। वीर शहीदों के घर चीख पुकार मची है। आतंकी हमले में शहीद देवरिया के लाल विजय मौर्या को मशहूर गायक कैलाश खेर दस लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। खेर यह धनराशि देवरिया पहुंचकर शहीद के परिजन को सौंपेंगे। देवरिया जिला प्रशासन ने भी अपना एक दिन का वेतन शहीद को देने का निर्णय लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.