देवरिया

भाजपा सांसद प्रत्याशी के लिए गांव में जब वोट मांगने पहुंचे विधायक जी तो गांववालों ने कुछ एेसा किया कि उल्टे पांव लौटना पड़ा

Lok sabha election 2019 protest
-पांच साल तक गांव में नहीं आने का आरोप
– बीते सप्ताह भी सांसद-विधायक को एक गांव में लौटा दिया था लोगों ने

देवरियाApr 25, 2019 / 03:19 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

BJP

सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा सांसद को एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा। भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद के पक्ष में मतदान की अपील करने पहुंचे से विधायक से भी गांववालों की बहस हो गई। काफी हो हल्ला के बाद विधायक को वहां से लौटना पड़ा।
सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने निवर्तमान सांसद रविंद्र कुशवाहा को मैदान में उतारा है। सांसद व उनके समर्थकों को कई बार वोट मांगते समय जनाक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन पहले ही भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विधायक काली प्रसाद एक गांव में वोट मांगने पहुंचे थे। देवरिया जिले के मटियारा जगदीश गांव में वोट मांगने पहुंचे भाजपा विधायक काली प्रसाद को लोगों ने घेर लिया। लोग पांच साल तक गांव में नहीं आने और विकास में अनदेखी का आरोप लगाने लगे। विधायक व गांववालों के बीच इस बाबत काफी कहासुनी भी हुई। आलम यह कि विधायक को बैरंग गांव से लौटना पड़ा।
बता दें कि बीते हफ्ते भी भाजपा के प्रत्याशी व सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा व विधायक काली प्रसाद को गांववालों के विरोध का सामना करना पड़ा था। जनसंपर्क के दौरान गांववालों ने एक चैराहा पर दोनों को रोककर अपना विरोध दर्ज कराते हुए विरोध में नारे लगाए। आलम यह कि दोनों जनप्रतिनिधि वहां उतर तक नहीं पाए और वापस लौटना पड़ा।

Hindi News / Deoria / भाजपा सांसद प्रत्याशी के लिए गांव में जब वोट मांगने पहुंचे विधायक जी तो गांववालों ने कुछ एेसा किया कि उल्टे पांव लौटना पड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.