scriptवर्दीधारी ने बाइक से जा रहे सिपाही से लिफ्ट मांगी और रास्ते में किया यह काम | Policeman given lift to khaki, done this work | Patrika News

वर्दीधारी ने बाइक से जा रहे सिपाही से लिफ्ट मांगी और रास्ते में किया यह काम

locationदेवरियाPublished: Aug 26, 2018 12:53:57 am

पीड़ित सिपाही देवरिया से कुशीनगर जा रहा था, महराजगंज में है तैनात

UP Police

UP Police

नकली वर्दीधारियों ने रक्षाबंधन पर घर आए एक सिपाही की पिटाई कर उससे चालीस हजार रुपये नकदी और मोबाइल छीन लिया। घटना रामपुर कारखाना के चईयापुर चैराहा के पास पुलिस पर शनिवार सुबह की है। सिपाही अपने बहन के घर देवरिया जा रहा था।
देवरिया सदर कोतवाली के सरैया गांव के रहने वाले शैलेश महराजगंज पुलिस विभाग में कंप्यूटर आपरेशर पद पर तैनात हैं। वह छुट्टी लेकर रक्षाबंधन पर घर आए हुए हैं। शैलेश की ससुराल कुशीनगर जनपद के कसया में है। शनिवार की सुबह वह बाइक से पत्नी को घर लाने के लिए ससुराल कसया जा रहे थे। अभी वह लाहिलपार के पास बाइक पहुंचे थे कि पुलिस की खाकी वर्दी पहने और राइफल लिए एक व्यक्ति ने उनसे लिफ्ट मांगी। हमपेशा जानकर शैलेश ने उनको लिफ्ट दे दिया और गोरयाघाट की ओर बाइक बढ़ा दी। जब बाइक रामपुर कारखाना के चरईयापुर चैराहा के पास पहुंची तो नकली सिपाही ने एक पुलिया के पास बाइक रोकने का अनुरोध किया।
बाइक के रूकते ही दूसरी बाइक पर सवार दो लोग पहुंच गए। लिफ्ट मांगने वाला सिपाही नीचे उतरा और अचानक से तीनों ने कसया जा रहे सिपाही पर हमला बोल दिया। ये लोग बिना किसी वजह के शैलेश को मारने पीटने लगे। अभी शैलेश कुछ समझ पाते कि उन लोगों ने जेब में रखी चालीस हजार नकदी, मोबाइल व अंगूठी छीन ली। इसके बाद चाकू लहराते हुए भाग निकले। सिपाही शैलेश ने अपने साथ हुई लूट की जानकारी चैराहा पर पहुंच कर लोगों की मदद से पुलिस को दी। विभागीय व्यक्ति के साथ लूट होने से महकमे में हड़कंप मच गया। फोर्स मौके पर पहुंच गया। वायरलेस सेट से यह सूचना प्रसारित करा दी गई। हर ओर बैरिकेडिंग कर दी गई लेकिन बदमाशों का अतापता नहीं चल सका।
उधर, घायल सिपाही शैलेश को पुलिसवालों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो