scriptPolicemen beat Divyang for asking for water in Deoria | Deoria News: पुलिसकर्मियों से पानी मांगना हो गया गुनाह... प्यासे दिव्यांग के साथ ऐसा जुल्म जो आप सोच नहीं सकते, देखें वीडियो | Patrika News

Deoria News: पुलिसकर्मियों से पानी मांगना हो गया गुनाह... प्यासे दिव्यांग के साथ ऐसा जुल्म जो आप सोच नहीं सकते, देखें वीडियो

locationदेवरियाPublished: Jul 30, 2023 02:47:37 pm

Submitted by:

Vishnu Bajpai

Deoria News: एक दिव्यांग ने पुलिसकर्मियों से पानी मांग कर गुनाह कर दिया। इससे गुस्से से तमतमाए पुलिसवालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Policemen beat Divyang for asking for water in Deoria
देवरिया में पुलिसवालों ने दिव्यांग को पीटा
Deoria News: एक दिव्यांग ने पुलिसकर्मियों से पानी मांग कर गुनाह कर दिया। इससे गुस्से से तमतमाए पुलिसवालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रुद्रपुर कोतवाली के पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से पानी मांगना एक दिव्यांग को महंगा पड़ गया, पुलिसकर्मियों ने ट्राई साइकिल पर बैठे दिव्यांग की जमकर पिटाई कर दी। वह गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा। घटना शनिवार की रात रुद्रपुर कस्बा के आदर्श चौराहे पर की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.