scriptयूपी में आरटीआर्इ मांगने वाले के घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली, इस विभाग से मांगी थी सूचना | RTI activist attacked and shot bullet in UP's deoria | Patrika News

यूपी में आरटीआर्इ मांगने वाले के घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली, इस विभाग से मांगी थी सूचना

locationदेवरियाPublished: Aug 22, 2018 04:06:44 am

 
पुलिस से कुछ दिन पहले ही परिवारीजन ने सुरक्षा की लगाई थी गुहार

firing in azamgarh

आजमगढ़ में गोलीबारी

यूपी में अपराध और अपराधी बेलगाम हो रहे हैं। देवरिया में अभी पुलिसवालों पर गोली मारने वाले फरार अपराधी की खोज चल ही रही थी कि मंगलवार को एक आरटीआई कार्यकर्ता को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी। शहर के गरूणपार मोहल्ले में हुई इस वारदात के बाद चारों ओर सनसनी मच गई। आनन फानन में घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डाॅक्टर ने प्राथमिक इलाज करने के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बीआरडी मेडिकल काॅलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। आरटीआई कार्यकर्ता की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। परिवारीजन ने एक तथाकथित डाॅक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
देवरिया कोतवाली क्षेत्र के गरूणपार मोहल्ले में आरटीआई कार्यकर्ता ताहिर (35) रहते हैं। बताया जा रहा है कि ताहिर ने अपने मोहल्ले में ही प्रैक्टिस करने वाले एक तथाकथित डाॅक्टर के बारे में सूचना के अधिकार कानून के तहत सूचना मांगी थी। स्वास्थ्य विभाग से मांगी गई इस सूचना के बाद बताया जा रहा है कि विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चिकित्सक की क्लिनिक को बंद करा दिया था। हालांकि, कार्रवाई के बाद भी क्लिनिक संचालन में कोई खास परिवर्तन नहीं आया। धडल्ले के साथ आरोपी चिकित्सक अस्पताल का संचालन करता रहा। इस पर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई से आरोपी कथित चिकित्सक और उसके परिवारीजन नाराज थे। फोन पर तो जान से मारने की धमकी दिए ही थे, ताहिर के दरवाजे पर चढ़कर भी जान से मारने की धमकी के साथ काफी अपशब्द कहे थे।
इससे डरा ताहिर का परिवार पुलिस के पास सुरक्षा के लिए भी गुहार लगाया था। ताहिर के भाई वसीम रजा ने एसपी देवरिया से मिलकर 16 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र सौंपा था और परिवार की सुरक्षा की मांग किया था। बताया जा रहा कि सोमवार को ताहिर कहीं बाहर से घर पहुंचे थे। परिवार समेत वह अगले दिन यानी मंगलवार को कहीं जाने के लिए बरौनी एक्सप्रेस पकड़ने की तैयारी में थे। वह यात्रा की तैयारी कर रहे थे कि मंगलवार की सुबह चार-पांच की संख्या में लोग उनके घर पहुंचे। बिना कुछ कहे उन पर गोली दाग दी। गोली ताहिर के बाएं कंधे पर लगी। घर में कोहराम मच गया। आसपास के लोग एकत्र हो गए। पुलिस पहुंच गई। आनन फानन में उनको जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टर ने घायल की हालत गंभीर होने की बात कह गोरखपुर मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया।
कोतवाली पुलिस ने परिवारीजन की तहरीर पर केस दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी की कवायद शुरू कर दी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो