गौरी बाजार-रुद्रपुर मार्ग पर हुआ हादसा बताया जाता है कि कुशीनगर जिले के कोहड़ा गांव निवासी रवींद्र तिवारी के घर से देवरिया के गौरीबाजार के रामनगर गांव में तिलक आया था. यहां तिलक समारोह में भोजन करने के बाद सब कुशीनगर लौट रहे थे। जैसे ही गौरी बाजार-रुद्रपुर मार्ग पर काली मंदिर के पहुंचे कि सामने से आ रही बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को बमुश्किल गाड़ी से बाहर निकाला। जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
इन लोगों की हुई मौत हादसे में पांच लोगों ने मौके पर मौत दम तोड़ दिया। जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में छह लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से दो की हालत गंभीर है। मृतकों में बोलेरो सवार राम पुकार सिंह (65), वशिष्ठ सिंह (62), फौजदार सिंह, आयोध्या सिंह निवासी ग्राम लेहड़ा कसया कुशीनगर, अंकुर पांडेय (18) पुत्र देवदत्त पांडेय और बस सवार रामानंद मौर्य निवासी रामपुर कारखाना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की मौत जिला अस्पताल में हुई। छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें जोखन सिंह और रामसूरत सिंह की हालत गंभीर बताई जाती है। उधर, एसपी डा. श्रीपति मिश्र ने छह लोगों के मौत की पुष्टि की है।