टैंपों में सवार एकौना गांव के आयुष (4) पुत्र धन्नंजय, अंशिका (5) पुत्र नरसिंह, राज यादव 8 वर्ष पुत्र रणधीर, प्रियला यादव 9 वर्ष पुत्र सदानंद, युवराज 8 वर्ष पुत्र धन्नंजय, सत्यम 10 वर्ष पुत्र विद्या निवास, विजय लक्ष्मी 9 वर्ष पुत्री जन्मेजय, सायना 9 वर्ष पुत्री अशरफ और चालक बिहारी यादव घायल हो गए। बच्चों को घायल देख लोगों ने एंबुलेंस बुलाया।
एंबुलेंस से बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद आयुष, अंशिका, राज, प्रियला, युवराज, विजय लक्ष्मी, सायना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बच्चों के घायल होने की सूचना पर स्कूल प्रबंधक ताला बंद कर फरार हो गया।
बिना
बिना
सेंट थामस स्कूल नगर के बभवली चौराहे के निकट पड़ाव पर बिना मान्यता के संचालित है। बेसिक शिक्षा विभाग से स्कूल को मान्यता नहीं मिली है। इसके पूर्व यह स्कूल मस्जिद वार्ड में चलता था। बच्चों के घायल होने की खबर पर खंड शिक्षा अधिकारी जया राय ने घटना स्थल और स्कूल की जांच की। स्कूल पर ताला लगा मिला। बीईओ ने कहा कि स्कूल संचालक पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।