देवरिया

जाली नोट के साथ तीन गिरफ्तार, कम कीमत पर बाजार में खपाया जा रहा नकली करेंसी

पुलिस को है दो लोगों की तलाश

देवरियाDec 07, 2019 / 01:12 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Arrested

जाली नोटों का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्वांचल में आए दिन जाली नोट पकड़े जा रहे हैं। देवरिया पुलिस को काफी मात्रा में जाली नोट पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन लोगों को 51 हजार के जाली नोटों के साथ धर दबोचा है। सभी नोट सौ रुपये व पचास रुपये के करेंसी में थे।
Read this also: यूपी से हमने संगठित अपराध को पूरी तरह खत्म कर दिया

पुलिस के अनुसार रामपुर कारखाना क्षेत्र में सूचना मिली कि जाली नोटों का सौदा हो रहा है। एक जगह पर कम कीमत पर जाली नोटों को दिया जा रहा है ताकि उसे बाजार में खपाया जा सके। पुलिस ने इस धंधे में शामिल तीन लोगों को पकड़ा। पुलिसिया पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम महराजगंज के धर्मेंद्र कुमार, संदीप कुमार व सन्नी कुमार बताया। तीनों के पास से काफी मात्रा में नकली नोट मिले। इनके पास से एक लैपटाॅप, सीडी व बाइक भी मिली। पुलिस के अनुसार 100 रुपये के 49900 रुपये व पचास रुपये के 1950 रुपये इनके पास से मिले। धर्मेंद्र मुख्य रुप से शामिल है। धर्मेंद्र के अनुसार उसने स्कैन करके नकली नोटों को बनाया। उसके पिता व भाई भी इस धंधे में शामिल हैं लेकिन फिलहाल पुलिस की पहुंच से दूर हैं।
Read this also: प्रो.श्रीप्रकाश मणि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विवि के कुलपति नियुक्त
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.