scriptयूपी के इस जिले में आमने सामने से टकरार्इ दो बसें, मच गर्इ चीख-पुकार | Two buses collides, more than three dozen hospitalised | Patrika News

यूपी के इस जिले में आमने सामने से टकरार्इ दो बसें, मच गर्इ चीख-पुकार

locationदेवरियाPublished: Dec 20, 2018 04:41:55 pm

Bus Accident

baran

roadways bush

सुबह-सवेरे यात्रियों को लेकर आ रही दो बसें आमने-सामने से टकरा गई। इस मार्ग दुर्घटना में तीन दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों बसों के टक्कर के बाद आसपास चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। फिर इनको लार व भागलपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसा नवलपुर-भागलपुर रोड पर कुंडौली तिराहे पर हुआ।
गुरुवार को पडरौना डिपो की बस 27 यात्रियों को लेकर बलिया जा रही थी। सुबह करीब दस बजे के आसपास देवरिया जिला के मईल क्षेत्र के कुंडौली तिराहा पर पहुंची थी कि दूसरी ओर से भागलपुर से देवरिया आ रही एक प्राइवेट बस सामाने से भिड़ गई। प्राइवेट बस में भी 35 की संख्या के आसपास सवारी बैठी थी।
आमने-सामने की टककर से दोनों बसों में बैठे यात्रियों को जोरदार झटका लगा। कोई इधर गिरा तो कोई उधर गिरा। चारो ओर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़े हुए आए और बचाव काम में जुट गए। यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। एंबुलेंस को फोन किया और पुलिस को भी सूचित किया गया।
इस दुर्घटना में करीब तीस के आसपास यात्री घायल हो गए इसमें अनुबंधित बस के चालक अशोक प्रताप राव (कुशीनगर), शाहजहां परवीन (35) पत्नी मो. इलियास गांव परसिया जयराम मऊ, लाल बाबू सिंह (58) विशंभरपुर कसया कुशीनगर, गोपाल यादव (35) पंडित हरैया सलेमपुर देवरिया, गिरिजा देवी (45) और उनका बेटा राजकुमार यादव (25) बड़ा गांव बलिया, सुभावती देवी (65) पत्नी रामकोमल चैरसिया धरमेर मईल देवरिया की हालत गंभीर बनी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो