इसकी सूचना परिजनों को दी। आसपास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाल और नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। एसओ नवीन सिंह ने बताया कि दोनों की डूबने से मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक,आकाश के चाचा उपेंद्र की शादी की तैयारियों में सभी लोग लगे थे। इसी बीच छोटी गंडक नदी में नहाते समय सागर गुप्ता व आकाश गोंड की मृत्यु से खुशी का माहौल पल भर में मातम में बदल गया है। रोपनछपरा गांव के रहने वाले आकाश गोंड के चाचा उपेंद्र गोड़ की बुधवार को बरात जानी थी। उनका विवाह मईल क्षेत्र के पिपरा पाठक में तय हुआ है। घर के सभी लोग तैयारी में थे। दोपहर में भतवान का कार्यक्रम था। रिश्तेदारों व भाई-पट्टीदारों को भोजन कराने के बाद आकाश अपने गांव के सागर गुप्ता व अन्य अपने साथियों के साथ छोटी गंडक नदी में नहाने चले गए। आकाश की मृत्यु की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया।
यह भी पढ़े- परछावन के दौरान हुई मारपीट,सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौत https://www.patrika.com/gorakhpur-news/a-young-man-died-in-assault-gorakhpur-7554422/ आकाश गोंड दो भाइयों में बड़े थे। वह बाराबंकी में पालीटेक्निक के छात्र थे। पिता रेलवे में में कार्यरत हैं। पांच लोग बरात में गए आकाश की मृत्यु के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसको देखते हुए रिश्तेदारों व गांव वालों की सलाह से पांच लोग बरात में गए। शादी की रस्म पूरी कर सुबह लौटेंगे। गुरुवार को रस्म पूरी होने के बाद आकाश के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।