script

एक दशक से शिक्षा विभाग में फर्जी डिग्री से कराते थे नियुक्तियां, यूपी एसटीएफ को इस तरफ मिली कामयाबी

locationदेवरियाPublished: Jul 20, 2019 12:26:45 am

Submitted by:

Patrika Desk

यूपी एसटीएफ की गोरखपुर इकार्इ ने की कार्रवार्इ
एक दशक से सकि्रय था गिरोह
देवरिया में हुए दो लोग अरेस्ट
शिक्षक भर्ती में की जाती थी डिग्रियों का उपयोग

UP STF

एक दशक से शिक्षा विभाग में फर्जी डिग्री से कराते थे नियुक्तियां, यूपी एसटीएफ को इस तरफ मिली कामयाबी

यूपी एसटीएफ (UP STF) को फर्जी डिग्री बांटने वाले गिरोह (Fake degree gang)के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की गोरखपुर इकार्इ UP STF field unit Gorakhpur) ने फर्जी डिग्री बनाने बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने यह कार्रवार्इ देवरिया में की है। पकड़े गए दोनों फर्जी डिग्री पर नौकरी भी कर रहे थे। एसटीएफ का दावा है फर्जी डिग्री पर नाैकरी कर रहे गिरोह के अन्य सदस्यों तक भी इनसे आसानी से पहुंचा जा सकेगा।
Read this also: बाहुबली अतीक अहमद की बढ़ रही दुश्वारी, सीबीआई ने देवरिया में फिर डाला डेरा

एसटीएफ एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्घ पंकज (STF SSP Satyarth Anirudhh Pankaj) के निर्देशन में शुक्रवार को गोरखपुर एसटीएफ इकार्इ (STF Gorakhpur) ने देवरिया में कार्रवार्इ की। एसटीएफ ने अश्वनी श्रीवास्तव व मुक्तिनाथ नामक दो लोगों को हिरासत में लिया। इनके पास से फर्जी डिग्री बरामद हुर्इ। बताया जा रहा है कि एक दशक से ये लोग फर्जी डिग्री (Fake degree) के अाधार पर लोगों को शिक्षा विभाग में नौकरियां दिलाने का काम करते थे। ये लोग साल 2010 से सकि्रय हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो